IPL 2021: Tournament में इन 4 नए नियम की वजह से होगा बड़ा बदलाव, जानिये New Rules | वनइंडिया हिंदी

2020-11-24 170

The most competitive T20 league in world cricket, the Indian Premier League (IPL) has undergone a number of changes over the years. The tournament had started with eight teams competing for the IPL trophy. In 2011, the number increased to 10 while for 2012 and 2013, it came down to 9.

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन कुछ हफ्ते पहले ही यूएई में खत्म हुआ। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल आईपीएल 2020 यूएई में खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल कर पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। अब जब आईपीएल सीजन 13 समाप्त हो चूका है ऐसे में हर किसी की नज़रें सीजन 14 पर टिकी है। आईपीएल सीजन 13 को समाप्त हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है कि बीसीसीआई ने 14वें सीजन की तैयारियां शुरू कर दी है। आईपीएल सीजन 14 कई मायनों में सीजन 13 से अलग होने वाला है, बीसीसीआई और इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल आईपीएल के 14वें सीजन में न सिर्फ नई टीम शामिल करने पर विचार कर रही है बल्कि खिलाड़ियों की मेगा नीलामी और कुछ नये नियमों को जोड़ने पर विचार कर रही है। ऐसे में आपको उन 4 नियमों के बारे में बताते हैं जो कि आईपीएल के 14वें सीजन को पूरी तरह से बदल देने का दम रखते हैं।

#IPL2021 #IndianPremierLeague #IPLNewRules